Joharlive Team
लोहरदगा। शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने बैनर लगा दिया। लोगों को इसकी जानकारी बुधवार की सुबह हुई। उग्रवादियों ने बैनर के माध्यम से व्यवसायियों और ठेकेदारों को धमकी दी है। पोस्टर लगाने की सूचना मिलने के साथ ही इलाके में दहशत का माहौल है।
गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी घनी आबादी वाला इलाका है। ऐसे क्षेत्र में उग्रवादियों की यह हरकत सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। इधर, उग्रवादियों द्वारा लगाए गए बैनर में PLFI जिंदाबाद-पूंजीवाद सामंतवाद मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए हैं। इसमें लिखा गया है कि गरीब मजदूर एक हो। पुलिस फर्जी मुठभेड़ करना बंद करें। पुलिस की मुखबिरी करना बंद करें। गरीब मजदूरों का शोषण और अत्याचार करना बंद करें। व्यवसायी-ठेकेदार होश में आएं, नहीं तो PLFI है तैयार।
वहीं, बैनर लगाए जाने की जानकारी लोहरदगा पुलिस को मिली तो इसे कब्जे में ले लिया गया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कहा कि बैनर लगाने वाले कि खैर नहीं है। वे जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्हें पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंगाला जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दहशत में नहीं आएं।