रांची। टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को 12 दिनों की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने कोर्ट से दिनेश गोप से और एक दिन पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह किया। जिसके बाद कोर्ट ने एनआईए को दिनेश गोप से एक और दिन पूछताछ करने के लिए रिमांड पर देने का आदेश दिया।
बता दें कि एनआईए द्वारा दिनेश गोप से की जा रही पूछताछ के क्रम में एनआईए ने भारी मात्रा में गोली बारूद बरामद किया हैं। एनआईए ने दिनेश गोप से पूछताछ के लिए सबसे पहले उसे 8 दिन की रिमांड पर लिया था। इसके बाद 1 जून को 4 दिनों से की पूछताछ की फिर से अनुमति मिली थी। बीते मई माह में नई दिल्ली में दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया था।
उसके खिलाफ एनआईए ने नोटबंदी के दौरान रुपये की बरामदगी मामले में चार्जशीट दायर किया था। मामले में एनआईए ने आरसी 02/2018 / एनआईए/ डीएलआई दर्ज किया गया है।पीएलएफआई के उग्रवादी से 25.38 लाख बरामद किया गया था. एनआईए रांची शाखा दिनेश गोप से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है. दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली ओर पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. झारखंड सरकार ने दिनेश गोप पर 25 लाख के ईनाम की नाम की घोषणा की थी।