रांची। भाजपा रांची महानगर जिला के महामंत्री बलराम सिंह को धमकी भरा कॉल आया है। यह कॉल पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा दिया गया है। घटना 18 मई दोपहर करीब 1.52 बजे की है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप नामक व्यक्ति द्वारा मोबाइल संख्या 6287686186 से कॉल कर धमकी दी गयी। कॉल करने वाले ने यह बोला कि बहुत पैसा कमा रहे हो, पार्टी चलाने के लिए 10 एके-47 राइफल भेजवा दीजिए। इतना ही नहीं, फोनकर्ता ने अंजाम भुगतने की भी धमकी दिया है। धमकी भरा कॉल आने के बाद बलराम सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी और गोंदा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
7 मई को गाड़ी द्वारा पीछा करने का भी दर्ज कराए थे थाना में सनहा
पुलिस को दिए लिखित आवेदन के अनुसार विगत एक माह से कुछ असामाजिक तत्व के आदमी घर के आसपास देखें गए है और 7 मई को गोंदा थाना में गाड़ी का पीछा करने के मामले में सनहा दर्ज कराए है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। घटना समाप्त हुआ भी नहीं था कि फिर से धमकी भरा कॉल आ गया और यह कॉल दिनेश गोप द्वारा किया गया था। जिसका बातचीत को लेकर पूरी रिकॉर्डिंग भी है।