Joharlive Team
रांची। पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप ने एक बार फिर से दहशत फैलाने के लिए कारोबारियों को निशाना बनाया है। पीएलएफआई अब व्हाट्सएप कॉल कर कारोबारियों से रंगदारी मांग रहे है। रांची के धुर्वा में टेंट हाउस कारोबारी संदीप कुमार से 50 लाख रंगदारी मांगी है। पैसे नहीं देने पर न सिर्फ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बल्कि, उनके दुकान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस संबंध में कारोबारी संदीप कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, सरदार जी और दो अनजान नंबर जिससे वाट्सएप मैसेज किया गया था उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उक्त नंबर से वाट्सएप करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। कारोबारी को धमकी मिलने के बाद उनका परिवार सहमा हुआ है। वहीं, रांची के अलावा अन्य जिलों में भी कारोबारी को टारगेट किया गया है। झारखंड पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। रांची, खूंटी, गुमला समेत आसपास जिला में सुप्रीमो दिनेश गोप की खोज के लिए अलग से अभियान भी शुरू हो गया है। इधर, सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि पुलिस टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कुछ जानकारी मिली है, जिस पर काम चल रहा है।
पहले मैसेज भेज कहा संगठन से वार्ता कर लो अन्यथा होगी फौजी कार्रवाई
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कारोबारी संदीप कुमार के मोबाइल पर 31 अक्टूबर को दिन के 2.59 बजे अनजान मोबाइल नंबर 12602358290 से एक वाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में लिखा था बालाजी टेंट हाउस को सूचित किया जा रहा है कि संगठन से वार्ता कर लो। अन्यथा फौजी कार्रवाई होगी। जिससे आपको जान माल का हानि होगा। जिसका जिम्मेदार आप खुद होंगे। पचास लाख रुपए पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) को सहयोग राशि भेज दे। लाल सलाम। पार्टी सुप्रीमो दिनेश गोप। इसके बाद दो नवंबर को दिन के 11.17 बजे दोबारा उनके वाट्सएप पर अनजान नंबर 1204515567 से मैसेज आया। जिसमें लिखा था बालाजी टेंट हाउस आपको सूचित किया जाता है कि संगठन को 50 लाख रुपए सहयोग राशि जमा किजीए। अन्यथा फौजी कार्रवाई होगी। जिसका जिम्मेदार आप खुद होंगे। लाल सलाम। आपका संगठन सेंट्रल कमिटी सरदार जी। इसके तुरंत बाद एक ऑडियो रिकार्डिंग भी उन्हें भेजा गया। जिसमें था कि बालाजी टेंट हाउस लाल सलाम। एचईसी प्लांट हॉस्पीटल के बगल में आपका दुकान व घर दोनों है। सारा लोकेशन हम ले लिए है। संगठन से वार्ता कर ले। जो भी बोला गया है वो दे दो अन्यथा कुछ भी हो सकता है। दुकान उड़ा दूंगा व गोली मार दूंगा।