कोलेबिरा। कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा के डूमरडीह के समीप पीएलएफआई ने एक पोकलेन को आग के हवाले किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अघरमा से डूमरडीह टकबा होते हुए लसिया तक कलीकरण पथ का कार्य चल रहा था जहां डूमरडीह के सड़क के किनारे दो पोकलेन खड़ी थी अचानक रात्रि में लगभग 3 बजे के आस पास पोकलेन के आग के हवाले कर दिया था आपको अवगत करा दे की इससे पहले बिजली विभाग कोलेबिरा में कार्य चल रहा था जहां उग्रवादियों ने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले किया था उसके बाद ओरगा में स्टेशन के पास एक खड़ी पोकलेन के आग के हवाले कर दिया था।