हजारीबाग। हजारीबाग जिला के चौपारण इलाके में दैनिक अखबार के पत्रकार शशि शेखर के दुकान पर अज्ञात अपराधी संगठन ने फायरिंग की। करीब 6 राउंड अपराधियों ने फायरिंग की है। घटना गुरुवार रात करीब 8.20 बजे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फायरिंग के बाद पीएलएफआई संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी भी की गई है। जिसमें दिनेश गोप के नाम पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पीएलएफआई संगठन द्वारा चिपकाया हुआ पोस्टर को जप्त किया है।
क्या लिखा है पोस्टर में
पीएलएफआई द्वारा चिपकाया गया पोस्टर में दिनेश गोप के नाम धमकी भरा संदेश लिखा गया है। पोस्टर में लिखा है कि चौपारण के सभी व्यवसायियों को सूचित किया जाता है कि जो भी संगठन के खिलाफ काम करेगा या बात नहीं मानेगा उसका दुर्गति तिलेश्वर साहू के जैसा कर दिया जाएगा या तो फौजी कार्रवाई किया जाएगा।