Joharlive Team

लोहरदगा। जिले में पीएलएफआई का नक्सली पुलिस के हाथ लगा है. गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई नक्सली ने हाल के समय में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें योजना स्थल पर फायरिंग, ट्रैक्टर को आग लगाने और निर्माण कार्य को बाधित करने सहित कई घटनाएं शामिल है. पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली को उसके ही घर से धर दबोचा, जिससे क्षेत्र में नक्सली वारदातों में अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है।

सेन्हा थाना क्षेत्र में लगातार कई नक्सली घटनाओं की वजह से पुलिस काफी परेशान थी. पुलिस पीएलएफआई नक्सलियों तक पहुंचने को लेकर योजना के तहत काम कर रही थी. एसपी प्रियंका मीणा की गठित की गई टीम में शामिल डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का, सहायक अवर निरीक्षक रमेश तिवारी ने दल-बल के साथ सेन्हा थाना के चौकनी गांव पहुंचकर विजय कुमार साहू के घर को घेर कर उसे धर दबोचा।

वहीं, पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने दिसंबर 2019 में फुलझर नहर निर्माण स्थल में फायरिंग की थी. इसके अलावा मैना टोली तोड़ार में एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था, जबकि इसी महीने में फुलझर नहर निर्माण में फिर एक बार दहशत फैलाने का काम किया था। फिलहाल, पुलिस विजय के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. विजय की गिरफ्तारी से नक्सली वारदातों में अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है। जानकारी के अनुसार पीएलएफआई नक्सली संगठन ने विजय को इस क्षेत्र में संगठन को विस्तार देने की जिम्मेवारी सौंपी थी।

Share.
Exit mobile version