Joharlive Team
रांची: राजधानी के जेल में एक कैदी के साथ हुई मारपीट मामले में पीएलएफआई उग्रवादियों पर एफआईआर दर्ज कर किया गया है। हमले में घायल छोटू खान के बयान पर रांची के खेलगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
एफआईआर घायल छोटू खान ने बताया है कि जेल में ही बंद पीएलएफआई उग्रवादियों ने उस पर जानलेवा हमला किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। छोटू खान का आवेदन जेल प्रशासन के माध्यम से खेलगांव थाना भेजा गया है। इस मामले की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बीते रविवार रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में 11 नंबर कैम्पस में बंदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। पीएलएफआई संगठन से जुड़े कुछ बंदियों ने अचानक छोटू खान नाम के एक बंदी पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही हमले में छोटू को गंभीर चोटें आयी है।
जानकारी के मुताबिक, पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से जुड़े लगभग 200 से अधिक कैदी अलग-अलग मामलों में रांची जेल में बंद हैं। अब संगठित होकर पीएलएफआई से जुड़े कैदियों ने अलग-अलग कैदियों से मारपीट करते हैं और उन्हें डराया, धमकाया जाता है। रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा सहित अपने प्रभावी इलाके में वर्चस्व खोने के बाद पीएलएफआई उग्रवादी अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं। वर्चस्व के लिए जेल में बंद अलग-अलग कांड के आरोपियों से मारपीट कर रहे हैं। लोकल अपराधियों से भी लगातार भिड़ रहे हैं।