Joharlive Team
गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के तैसेरा गांव में पीएलएफआई नक्सली संदीप तिर्की को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा कि संदीप तिर्की कई मामले में जेल जा चुका था। कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया था और ग्रामीणों को हथियार के बल पर लेवी वसूलने का काम कर रहा था। नक्सली संदीप के मारे जाने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है।
मालूम हो कि संदीप तिर्की के सहयोगी बसंत गोप की हत्या दो माह पहले हुई थी। वर्ष 2009 में दीपक केरकेट्टा की हत्या के विरोध में पीएलएफआइ के अपराधियों ने संदीप तिर्की के परिवार के पांच लोगो की हत्या कर दी थी।
लंबे समय अपराधिक गतिविधियों में शामिल था संदीप
मिली जानकारी के अनुसार पीएलएफआई उग्रवादी संदीप तिर्की पिछले एक दशक से अपराधिक गतिविधियों में शामिल था। संदीप तिर्की लेवी रंगदारी और हत्या के घटना में वह शामिल रहता था। सोमवार की सुबह गांव की महिलाओं ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। पीएलएफआई उग्रवादी संदीप तिर्की का शव डान टोली निवासी जगतपाल साहु के खेत में पड़ा हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।