रांची: राजधानी के चर्चित बिल्डर और आईएएस के रिश्तेदार निशिथ केशरी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से यह रकम मांगी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिल्डर निशिथ केशरी ने अरगोड़ा थाना में लिखिति आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. रंगदारी की रकम पीएलएफआई संगठन के नाम पर मांगा गया है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल नंबर से पुलिस कॉल करने वाले के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है.
पांच दिन में डिमांड पूरा नहीं हुआ तो भुगतना पड़ेगा परिणाम
बिल्डर की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि तीन अगस्त को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अंजान व्यक्ति ने पत्र भेजा, जिसमें कहा गया है कि बड़ा काम कर रहे हैं तो पैसा देना होगा. बिल्डर से पत्र के माध्यम से अपराधियों ने एक करोड़ रुपए की डिमांड की है. कहा है कि यह रकम वह पांच दिन के भीतर उन्हें दे दें. अगर वह राशि नहीं देते हैं तो इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे. अपराधियों की धमकी के बाद बिल्डर का पूरा परिवार दहशत में है. बिल्डर ने इस मामले की जानकारी राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी है, साथ ही अरगोड़ा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अपराधियों की पहचान करने उन पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.