रांची । उग्रवादियों ने रंगदारी मांगने का अपना ट्रेंड बदल दिया है। अब को पैसे की जगह एके-47 जैसे हथियार की मांग कर रहे हैं। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर निवासी राजेश तिर्की से पीएलएफआई संगठन के नाम पर बीस लाख या एके-47 राइफल की मांगी गई है।
20 लाख रुपये या राइफल नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। यह रंगदारी व्हाट्सएप पर मैसेज कर मांगी गई है। यह मैसेज उत्तरी छोटानागपुर संघ जोन कमेटी सदस्य राजेश को भेजा गया है।
राजेश तिर्की ने कहा है कि उनके व्हाट्सएप पर एक लिखित पर्ची आया है। इसमें लिखा है, लाल सलाम। उनसे संगठन विस्तार के नाम पर 20 लाख रुपये सहयोग राशि या दो एके-47 की मांग की गई है। मैसेज भेजने वाले का नाम रंजन तिर्की है।