रांची: राजधानी के चर्चित भाजपा नेता सह समाजसेवी रमेश सिंह से लेवी की मांग हुई है. पीएलएफआई संगठन को मजबूत करने के नाम पर लेवी मांगी गई है. लेवी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है. लेवी को लेकर यह कॉल शनिवार दोपहर में रमेश सिंह के मोबाइल पर आयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सुप्रीमो के आदेश पर लेवी की मांग हुई रमेश सिंह से
बीते दोपहर को रमेश सिंह के मोबाइल पर 6026443977 से कॉल आया. कॉल करने वाले कहा कि सुप्रीमो के आदेश पर लेवी मांगी जा रही है. लेवी देने पर संगठन की हर जगह पर मदद करेगा और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया है.
ये भी पढ़ें नहीं रहे पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल, हार्ट अटैक से हुआ निधन