Joharlive Team
- गुमला सहित कई जिलों में 2 दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज
गुमला। गुमला के अलावा कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कमांडर बसंत गोप को ग्रामीणों ने टांगी से काटकर मार डाला। घटना बीती देर रात वृंदा नायकटोली गांव में घटी।
मारे गए कमांडर बसंत गोप के खिलाफ गुमला सहित विभिन्न जिलों के थानों में हत्या, लूट, अपरहण सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बसंत गोप के मारे जाने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिलेवासियों ने भी राहत की सांस ली है। शव की शिनाख्त पुलिस द्वारा बसंत गोप के रूप में की गई। बताया जाता है कि वसंत गोप बीती रात करीब 8:30 बजे वृंदा नायकटोली में शनीचर उराव के घर पर हमला किया था, हमला करने के बाद दरवाजा तोड़कर जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया।
इसपर सनीचर उरांव की पत्नी ने अपने बचाव में टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में बसंत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उठाकर उसके साथी जंगल की ओर भाग निकले लेकिन बसंत गोप की मृत्यु के बाद उसके साथी शव को पुजार बगीचा में छोड़कर भाग निकले।
थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि निश्चित रूप से बसंत गोप आतंक का पर्याय बन चुका था और लेवी वसूलने सहित हत्या के कई मामलो में संलिप्त था।