रांची : झारखंड सरकार राज्य के विकास को लेकर कई योजना धरातल पर ला रही है. लेकिन, हर योजना की शुरुआत होने से पूर्व पीएलएफआई संगठन बाधक बन जाते है. काम शुरु होते ही कंपनी को लेवी की मांग हो जाती है. और बात न मानने पर फौजी कार्रवाई की धमकी. इस बार भी लापुंग इलाके में ऐसा ही हुआ है. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत काम कर रही एसएनजी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पीएलएफआई संगठन ने दस लाख की लेवी मांग दी. लेवी की रकम न देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी मिली. घटना के बाद काम पूरी तरह से बाधित हो गया और फिर साइट मैनेजर अक्षय कुमार ने मामले की जानकारी लापुंग थाना को दी और प्राथमिकी दर्ज करायी है.
काम के एवज में देना होगा पैसा
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार कंपनी के कर्मचारी कृष्णा नाग के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया. फोनकर्ता ने खुद को अमृत होरा पीएलएफआई का एरिया कमांडर बताते हुए बातचीत की और बोला कि इलाके में काम करना है तो पैसा देना होगा. यह बात कंपनी के साइट मैनेजर को बोल देना. इतना ही नहीं, पैसा चार दिन के अंदर संगठन तक पहुंचाने की भी बात बोली गयी. पैसा नहीं देने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के आर्मी जवान का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस