रांची: खूंटी पुलिस को शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीएलएफआई के नवनियुक्त एरिया कमांडर एंड्रियास कंडुलना समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और टेबो थाना में एंड्रियास कंडुलना के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी अमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के नवनियुक्त एरिया कमांडर एंड्रियास कंडुलना उर्फ तूफान को उसके सहयोगी निमुश कंडिर उर्फ मास्टरजी के साथ खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल और पीएलएफआई के पर्चे बरामद किए हैं. खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का नवनियुक्त एरिया कमांडर एंड्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने साथी निमुस कंडिर उर्फ मास्टरजी के साथ ठेकेदारों से लेवी वसूलने और इलाके में भय का माहौल बनाने के लिए रनिया थाना क्षेत्र के गढ़सिदम जंगल में आने वाला है.