बोकारो : बोकारो थर्मल डीवीसी बीटीपीएस के तत्वाधान में नीले आसमान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले बोकारो थर्मल स्थित जुबली पार्क, स्वामी विवेकानंद क्रीडांगन, नया प्रशासनिक भवण एवं प्लांट परिसर के अंदर पौधरोपण किया गया। मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान एन के चौधरी, वरीय महाप्रबंधक एसएन प्रसाद, उप महाप्रबंधक बिश्वा मोहन गोस्वामी, उपमहा प्रबंधक सोमेन मंडल, वरीय प्रबंधक तीतूबर रहमान, मनोज कुमार, श्री वर्मा, सुनिल कुमार, शाहिद इकराम एवं अन्य कर्मियों ने पौधरोपन किया। इसके उपरांत तकनीकी भवण स्थित सम्मेलन कक्ष में डीवीसी कर्मियों हेतु नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीवीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय वायु प्रदूषण था। इसके अलावा डीवीसी मार्केट क्षेत्र में कार्यक्रम से संबंधित वीडियो आदि स्क्रीन पर दिखाकर लोगों को वायु प्रदूषण पर जागरूक किया। क्वीज प्रतियोगिता में सफल को पुरस्कृत किया गया।