नई दिल्ली : दक्षिणी अमेरिका के देश में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पराग्वे के नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान क्रैश हो गया. इस घटना में कोलोराडो पार्टी के नेता वॉल्टर हार्म्स समेत उनकी पार्टी के तीन अन्य लोगों की मौत हो गई.
विमान दुर्घटना के बाद पराग्वे के उप राष्ट्रपति पेड्रो अलियाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताते हुए कहा, ‘मुझे मेरे भाई और दोस्त वॉल्टर हार्म्स के निधन के बारे में दुखद समाचार मिला.’
#BREAKING : Small plane crashes in Paraguay, killing lawmaker Walter Harms of the ruling party and 3 members of his team@agparaguay #Planecrash #Paraguay #WalterHarms #Lawmaker #Killing #Paraguaynews pic.twitter.com/2e9ZLT4Jfo
— mishikasingh (@mishika_singh) December 3, 2023
इसे भी पढ़ें: पहले रुझान में एमपी व राजस्थान में भाजपा आगे, छत्तीसगढ़ में बघेल व तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त