रांची: रांची नगर निगम ने शहर में गर्मी से निपटने को लेकर एक्शन प्लान बनाया है. जिसके तहत गर्मी में पानी के सप्लाई की तैयारी की जा रही है. टैंकर से जरूरतमंदों को पानी की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए रांची नगर निगम ने 4 हजार लीटर की कैपेसिटी वाले 20 नए टैंकर की खरीदारी की है. वहीं पुराने टैंकरों को भी दुरुस्त करा लिया गया है. जिससे कि शहर को पानी की सप्लाई की जाएगी.
लोगों को मिलेगा साफ पानी
प्रशासक अमीत कुमार के आदेशानुसार आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए संभावित जल संकट से निपटने के लिए निगम की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है. स्वच्छ जलापूर्ति की जरूरत को देखते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है. आम नागरिकों को और भी बेहतर और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उदेश्य से इन टैंकरों की खरीदारी की गई है. इन टैंकरों नि:शुल्क पानी की सप्लाई की जाएगी. पहले चरण में निगम को 5 टैंकर की सप्लाई की गई है. एक सप्ताह के अंदर बाकी के टैंकर भी निगम को मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: आप ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल को टिकट