रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर झारखंड युवा संगठनों द्वारा काला दिवस मनाने की योजना है। झारखंड यूथ पावर के बैनर तले यह कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में 4000 से 5000 लोगों के मोहराबादी मैदान में एकत्रित होने की सूचना है। इसको लेकर रांची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने स्पेशल ब्रांच के एडीजी को रिपोर्ट भेजा है। एसएसपी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि छठी जेपीएससी के छात्र नेता इमाम सफी, पंचायत अभ्यर्थी नेता गुलाम हुसैन, छात्र नेता मनोज यादव, जेपीएससी अभ्यर्थी नेता अविनाश, जैप अभ्यर्थी नेता गौरव समेत अन्य संगठनों के नेता भी शामिल होंगे।

यातायात को बाधित कर धरना प्रदर्शन व हंगामा करने की योजना
एसएसपी के रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर हजारों की संख्या में सभी परीक्षाओं के अभ्यर्थी मोहराबादी मैदान में एकजुट होकर काला दिवस मनाएंगे। वहीं, राजधानी की यातायात को बाधित कर धरना/प्रदर्शन कर हंगामा करना है। इसके अलावा उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेराव करना और रातू रोड चौक, गौशाला मोड़, शनि मंदिर चौक, किशोरगंज चौक एवं अन्य चौक चौराहों को जाम करने की योजना है। ताकि, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय नहीं जा सकें।

संगठनों के प्रतिनिधि को जिला में रोकने की तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार उग्र प्रदर्शन करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि को चिन्हित कर उन पर निगरानी रखें। इसके अलावा उनलोगों से वार्ता कर अपने जिला में ही रोकने की तैयारी चल रही है।

क्या-क्या है इनकी मांग

  • स्थानीय नीति लागू करने
  • 5 लाख युवाओं को नौकरी
  • बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य मांग
Share.
Exit mobile version