Joharlive Team
राँची : देवघर जिले के रिखिया थाना अंतर्गत रंगाताड़ निवासी 22 वर्षीय पंकज बावरी पिता बुधन बावरी बीते 6 मार्च से ही घर से लापता हो था। जिसे पिठौरिया पुलिस ने गुरुवार को परिजनों को सौंपा। पिठौरिया थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिठौरिया थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा टीओपी अंतर्गत युवक भटकता हुआ नजर आया। जिसे पिथोरिया थाना लाकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि युवक बीते 6 मार्च को अपने घर से निकला था लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से इतने दिनों तक भटकते रहा। पूछताछ के क्रम में युवक का पता देवघर जिले के रिखिया थाना अंतर्गत रंगाताड़ निवासी बताया। जिसके बाद रिखिया थाना से संपर्क कर परिजनों को बुलाकर पहचानी करा कर युवक को परिजनों को सौंपा गया।