बोकारो : तेनुघाट ओपी क्षेत्र के घरवाटांड़ पंचायत के छपरगड़ा मे बन रहे पानी की टंकी के पाइप को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात मिनी ट्रक पर लाद कर ले जाने का कोशिश की जा रहा थी. लेकिन गार्डों ने इसे नाकाम कर दिया. नाइट गार्ड की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक में लदे 20 कास्ट आयरन पाइप को जब्त कर लिया. अंधेरा का फायदा उठाते हुए चोर और चालक मौके से फरार हो गए.
तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक लगाकर पाइप की चोरी की सूचना रात्रि सुरक्षा प्रहरी मदन यादव और मटुकधारी महतो के द्वारा दिया गया था. वंही इसकी सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही पाइप चोरी करने आये लोग ट्रक किनारे झाड़ी में छोड़ कर भाग निकले. गश्ती दल पाइप लदे ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. इस संबंध में एसके कंस्ट्रक्शन के मुंशी जयहिंद पांडेय ने थाना में लिखित शिकायत दी है.
पाइप की बरामदगी के लिए छापेमारी
कंपनी का छपरगड्डा गांव के निकट पानी टंकी का काम चल रहा है. चोरी किए गये कास्ट पाइप की जब बरामदी हुई तब पता चला कि 40 कास्ट पाइप गायब है. जिसकी लागत करीब चार लाख रुपये है. मामले में ट्रक मालिक, चालाक व अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रभारी ने बताया कि जब्त ट्रक का नंबर JH09AP-9014 है. वहीं ट्रक पर लदे बीस पाइप को भी जब्त कर लिया गया है. शेष पाइप के लिए लगातार छापे मारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही चोरी करने वालों की गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए हम लोग जगह-जगह छापामारी कर रहे हैं.