Joharlive Team
हज़ारीबाग़। शहर के कई वार्ड में टूटी-फूटी सड़कों की वजह से आम जनता सालों से परेशान है। अब पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क में जगह-जगह गड्ढे कर छोड़ दिया गया है। मेन पाइप लाइन से गलियों में पानी पहुंचाने के लिए यह काम किया जा रहा है, लेकिन अधूरे काम से वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। कई जगहों पर खोदे
सड़को को उसी हाल में छोड़कर दूसरी जगहों पर खोदवा दिया गया है। नई योजना पर लाखों रुपये की बर्बादी कर दी गई है। अभियान के तहत वार्डो में पड़ताल के दौरान वार्डवासियों ने ढेरों समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि गलियों में चल पाना मुश्किल है। सड़कें बदहाल होने के साथ वार्डवासी गड्ढेदार सड़कों से गुजारा करने को मजबूर है।
बरसात शुरु होने से पहले पाइप बिछाने के लिए कही सड़को के बीच तो कही सड़को के किनारे जेसीबी से गड्ढे किये गए थे ।इस दौरान गलियों के किनारे बनी नालिया टूट गयी। ये नालिया अब जाम हो गयी है और बारिश की पानी लोगो के घर में घुस रही है। कई जगहों पर सड़को की खुदाई से निकली मिटटी को हटाया नहीं गया जो लोगो के लिए परेशानी का सबब है।
पाइप लाइन का इस्तेमाल कैसे होगा, इसकी जानकारी कहीं नहीं मिली। हालांकि बताया गया है कि पुरानी कार्य योजना पहले से स्वीकृत थी, जिस पर काम शुरू किया गया। जिन लोगो ने इस कार्य को पूरी कराने की जिम्मेवारी ली थी उनको फ़ोन लगाने पर फ़ोन नहीं उठाते है। आधा अधूरा कार्य करवाकर गायब है ।
वार्डवासियों से बातचीत
वार्ड में गंदगी का आलम देख सकते हैं। नालियों के पास खड़े होना मुश्किल है। सफाई नहीं होती इसलिए कचरा बाहर निकालने के बाद भी वहीं पड़ा रहता है। भोला यादव, वार्डवासी
पानी की व्यवस्था बोर के भरोसे है। नल से समय पर नहीं मिलता। बोर का पानी पीने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। सफाई नहीं होती है। राजेश गुप्ता, वार्डवासी
नाली के पास से पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदाई की गई, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करा रहे हैं। जगह- जगह में नालियां टूट-फूट गई हैं। विशु भोक्ता, वार्डवासी