गुमला : बसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कोनबीर खुदी चौक के एनएचपीसी मैदान में पेयजल विभाग के कार्य के लिए रखे गए पाइप में शरारती तत्वों ने भीषण आग लगा दी. आग को लपटे इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से लोगों की नजर उसपर पड़ी. देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम जुट गया. साथ ही तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी दी. आग के कारण धुएं का काला बादल बन गया. वहीं, पाइप के ढेर से थोड़ी दूर बगल में काम करने वाले 8 से 10 मजदूर आराम कर रहे थे. जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया. बताया जा रहा कि आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना अलर्ट : 24 घंटे में कोरोना के 8 सौ नए मामले, JN.1 के 145 मरीज