रांची: झारखंड में सर्दियों का अहसास अब पूरी तरह से होने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, और अचानक तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर बढ़ने लगा है. खासकर रांची में सर्दी के साथ-साथ कोहरे की भी शुरुआत हो गई है. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जबकि रात के समय तापमान में गिरावट के कारण ठंडक बढ़ने लगी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है. आज का मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 10 और 11 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, हालांकि इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है.
आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट हो सकती है. इससे राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कंकनी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर रात के समय ठंड का असर अधिक महसूस हो सकता है.