रांची: शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने को लेकर रांची नगर निगम सिटी बसें चला रहा है. वहीं महिलाओं के लिए पिंक बसों की शुरुआत की गई थी. जिससे कि महिलाएं बिना किसी परेशानी के इन बसों में सफर कर सके. लेकिन पिछले कई दिनों से नगर निगम की दो पिंक बस ब्रेक डाउन है. और ये बसें बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा की शोभा बढ़ा रहे है. ऐसे में महिलाओं को जेनरल बसों में धक्के खाकर सफर करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सफर में महिलाओं को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. चूंकि उन्हें आटो में भी सफऱ करना पड़ रहा है. इससे उन्हें सफर करने में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे है. इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान बसों को दुरुस्त कराने पर नहीं है.
चार बसें चला रहा था निगम
रांची नगर निगम शहर में चार बसें चला रहा था. दो बसें पहले ट्रायल के रूप में चलाई गई थी. ये बसें केवल महिलाओं के लिए थी. लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही से बसों में महिलाएं सफर करने से कतरा रही थी. चूंकि कंडक्टर पुरुष यात्रियों को भी बैठा रहा था. इसके बाद नगर निगम की ओर से दो और पिंक बसों की खरीदारी की गई. साथ ही आदेश दिया गया कि इन बसों में केवल महिलाएं ही सफर करेंगी. वहीं ड्राइवर को छोड़ इन बसों में कंडक्टर महिलाएं ही होगी.
तीन साल में ही स्थिति खराब
तीन साल पहले नगर निगम के बसों के बेड़े में 2 नई बसों को शामिल किया गया था. अब ये दोनों ही बसों की स्थिति खराब है. इसका अंदाजा बसों को देखकर लगाया जा सकता है कि किस तरह से बसों पर ध्यान नहीं दिया गया. अब इसका खामियाजा महिला यात्री भुगत रही है. उन्हें अन्य सिटी बसों में सफर करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव ने जोड़े हाथ : SC की फटकार के बाद बोले-चूक हुई, बिना शर्त माफी मांगते हैं
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.