रांची : सदर अस्पताल रांची में पहली बार सर्कुलर स्टेपलर की मदद से बवासीर का ऑपरेशन एमआईपीएच विधि से किया गया. सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने आज एक और उपलब्धि हासिल की. जहां मिनिमल इनवेसिव सर्जरी सर्कुलर स्टेपलर की मदद से ग्रेड 3 हेमरोइड /बवासीर का ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में रक्तस्राव बिल्कुल नहीं होता है और मरीज को दर्द ना के बराबर होता है. मरीज अगले दिन ही छुट्टी भी दे दी जाएगी. एक्सपर्ट्स की माने तो यह कॉर्पोरेट और निजी अस्पतालों के अलावा एक-दो सरकारी अस्पतालों में भी होता है.
सदर में शुरू हो रही नई सुविधाएं
डॉ अजीत ने बताया कि मोरहाबादी के रहने वाले 27 वर्षीय युवक को पिछले कुछ दिन से पैखाना के रास्ते से अत्याधिक ब्लीडिंग हो रही थी. वहीं कुछ मांस जैसा बाहर आने की शिकायत भी थी. जिसे हम ग्रेड 3 हेमरॉयड या बवासीर कहते हैं. मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और सब कुछ ठीक रहने से कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. ऑपरेशन करने वाले टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेसिस्ट डॉ दीपक, डॉ विकास बल्लभ, ओटी असिस्टेंट नीरज,शशि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, सिर पर किए वार, आग भी लगा दिया