धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जी टी रोड नैरो मोड़ आनंद होटल के समीप बीते रात स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांगुर मछली लदा पिक अप वाहन पकड़कर गोविन्दपुर थाना के सुपुर्द कर दिया. जिसकी गाड़ी संख्या WB23 F 8569 है. ड्राइवर के अनुसार पिक अप वैन पश्चिम बंगाल से बिहार सासाराम जा रही थी.

आगे की जानकारी देते हुए चालक ने बताया कि यह मांगुर मछली निमिया घाट के कोई राजकुमार मंडल के आदेश पर यह कार्य किया जा रहा है. वहीं मीडिया से बात करते हुए बागसुमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं JBKSS के सदस्य कुश महतो ने कहा कि मैं रात के समय हमेशा की तरह भ्रमण कर रहा था तभी देखा कि नैरो मोड़ के समीप कुछ स्थानीय ग्रामीण एक पिकअप वाहन को पकड़कर शोर शराबा कर रहे थे, जब वहां पहुंच मैंने देखा तो इसमें प्रतिबंधित मांगुर मछली ले जाया जा रहा था, जिसकी सुचना मैंने आनन फानन में गोविन्दपुर थाना पुलिस को दिया. पुलिस ने प्रतिबंध मांगुर मछली लदे पिकअप वाहन को जब्त कर गोविन्दपुर थाने ले आई. इस संबंध में कुश महतो ने गोविन्दपुर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें: BIT LALPUR EXTENSION : दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन 7 से

 

Share.
Exit mobile version