Bihar (Arwal) : बिहार के अरवल जिले के सहार पुल पर आज यानी शनिवार को भोरे-भोर तहलका मच गया. यह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कहर बरपाया है. दरअसल एक एक बेकाबू पिकअप वैन ने भेड़ के झुंड को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 23 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य भेड़ें बेतरह जख्मी हो गईं. साथ ही भेड़ चराने वाले दो व्यक्ति भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी व्यक्तियों की पहचान राजेंद्र पाल (45 वर्ष) और ईशल पाल (64 वर्ष) के रूप में की गई हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा पिकअप वैन की गलती के कारण हुआ है, जो बेकाबू होकर भेड़ों के झुंड को पीछे से टक्कर मार दी.
2 घंटे तक बाधित रहा यातायात
इस हादसे के बाद मृत भेड़ों के शव पुल पर बिखरे पड़े रहे, जिससे यातायात पूरे 2 घंटे तक बाधित रहा. घटना की सूचना मिलने पर सदर SHO मोहम्मद अली साबरी मौके पर पहुंचे और मृत भेड़ों के शव को हटाया. साथ ही जख्मी भेड़ों को पशु अस्पताल भेजकर उनका इलाज शुरू कराया. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. रविंद्र भारती ने कहा कि 23 भेड़ों की मौत हो गई है और उनका पोस्टमार्टम कर दिया गया है. साथ ही 20 जख्मी भेड़ों का इलाज जारी है.
जख्मी राजेंद्र पाल के भाई विजेंद्र पाल ने बताया कि आज यानी शनिवार की सुबह करीब 4 बजे राजेंद्र पाल और उनके साथी 400 भेड़ों के साथ भदासी से सोनबरसा अपने घर लौट रहे थे. तभी सहार पुल पर अचानक एक पिकअप वैन ने पीछे से भेड़ों के झुंड को टक्कर मार दी. जिसके कारण 23 भेड़ों की मौत हो गई.
SHO मोहम्मद अली ने कहा कि…
सदर SHO मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि इस घटना में पिकअप वैन चालक द्वारा भेड़ों के झुंड में टक्कर मारी गई, जिसके कारण करीब दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई. मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें दफना दिया गया है. मामले की जांच जारी है और पिकअप वैन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए CCTV फुटेज के जरिये पिकअप वैन के नंबर की पहचान की जा रही है.
Also Read : महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो किये गए याद