गुमला : जिले के चैनपुर इलाके से साल की लकड़ी का बोटा लदा पिकअप वैन वन विभाग ने जब्त कर लिया है. हालांकि, लकड़ी की चोरी कर ले जा रहे गाड़ी के चालक और परिचालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. बताया जाता है कि लकड़ी माफिया लगातार इमारती लकड़ियों की तस्करी इसी इलाके से कर रहे हैं. लेकिन, विभाग छोटी मछलियों को पकड़ कर खानापूर्ति कर लेता है.
इसे भी पढ़ें : बरियातू में बंद कमरे से मिली युवक-युवती की बॉडी, पुलिस जांच में जुटी
क्या कहते हैं वनपाल
वनपाल चंद्रेश्वर उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर गांव से एक वाहन में साल का बोटा लेकर एक पिकअप वैन चैनपुर की ओर जा रहा है. तभी विभाग ने सक्रियता दिखाई और रास्ते में पकड़ने की योजना बनाई. लेकिन मौके से ड्राइवर व खलासी भाग निकले. विभाग ने वाहन समेत लकड़ी का बोटा जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : एक्सपो-2023 का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, कहा- रांचीवासियों को मेले का रहता है इंतजार