गुमला। जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह गांजा लदा एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन से 100 पैकेट से अधिक की संख्या में गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गांजा लेकर पटना जा रहा पिकअप वैन (बीआर-03के-6098) अनियंत्रित होकर बैंक ऑफ इंडिया कामडारा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए। तस्करी का खुलासा होने पर दोनों भागने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को कर्बला बगीचा के पास पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार चालक जयकांत कुमार चौधरी बिहार का रहने वाला है। उसने बताया कि वर्तमान में वह मेंहदीगंज हकीमगंज जिला पटना में रह कर पढ़ाई करता है और दोस्त संतोष कुमार को साथ लेकर बिलासपुर से मंगलवार की सुबह चार बजे पिकअप वाहन लेकर पटना के लिए निकला था। पिकअप वैन बिहार के भोजपुर जिले का है।