पश्चिमी सिंहभूम: घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह बारातियों से भरी पिकअप वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें 23 लोग घायल और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चाकुलिया के भालुकनाला गांव से एमजीएम थाना क्षेत्र के नारेगा में बारात आई थी. शादी के बाद सभी पिकअप वैन से चाकुलिया वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी पलट जाने से यह दुर्घटना हो गई.
सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक की इलाज जारी है. वहीं गंभीर रूप से 6 घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया गया है. जिनके नाम गणेश भूमिज, हिकिम मुंडा, रंजीत सबर, बंदी मुंडा, मंगल मुंडा और मंगल कर्मकार है. इस दुर्घटना से शादी का खुशनमा माहौल दुख में बदल गया. लेकिन अच्छी बात ये रही की दुर्घटम में किसी को अपनी जान ग्वानी नहीं पड़ी.