Joharlive Team
धनबाद। जिले के निरसा बाजार में एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार तपन तिवारी की मौत हो गई, जबकि इस हादसा में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बार में बताया जा रहा है कि निरसा बेलडंगा के रहने वाले तपन तिवारी अपने अन्य तीन साथियों के साथ कार से धनबाद किसी काम से गये थे। वापस लौटने के दौरान निरसा बाजार के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हदसा में तपन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।