पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े 11 लोगों को रौंद दिया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घटनास्थल पर ही जान गंवा बैठे. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन तरौनी की तरफ से आ रही थी, और जैसे ही वह ढोकवा गांव के पंचायत भवन के पास पहुंची, उसने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसा होते ही किसी को समझने का मौका नहीं मिला.
घटना के बाद पता चला कि एक शराबी युवक गांव में हल्ला कर रहा था, जिस पर गांव के लोगों ने उसे फटकार लगाई थी. इससे गुस्साए शराबी युवक अरुण ने अपनी पिकअप वैन को तेज गति से स्टार्ट किया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, और घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर, संजीता देवी, मनीषा कुमारी, अखिलेश मुनि और अमरदीप कुमार के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.