रांची : झारखंड राज्य फिजियोथेरेपी काउंसिल के अधिकारियों ने 13 जनवरी को रांची के कुछ फिजियोथेरेपी क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया. काउंसिल के तरफ से निरीक्षण दल में परिषद् के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, उपाध्यक्ष डॉ अभय कुमार पाण्डेय, सदस्य सचिव डॉ अजीत कुमार और काउंसिल के सदस्य डॉ देवेंद्र मुंडा थे.
अधिकारियों ने बताया कि काउंसिल को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ क्लिनिक बिना निबंधित एवं क्वालिफाइड फिजिथेरापिस्ट के चलाया जा रहा है. इसके बाद टीम गठित करते हुए हरमू चौक स्थित रांची फिजियोथेरेपी क्लिनिक, पहाड़ी मंदिर स्थित सरस्वती फिजियोथेरेपी क्लीनिक में औचक निरीक्षण किया. दोनों ही जगह कार्यरत लोगों के पास काउंसिल द्वारा निबंधन नहीं पाया गया. क्लीनिक संचालकों को शीघ्र निबंधन कराते हुए अपने बोर्ड और क्लीनिक में रजिस्ट्रेशन नंबर को प्रदर्शित करने को कहा.
रांची शहर में काउंसिल का यह पहला औचक निरीक्षण है और आगे भी झारखंड के सभी जिलों में यह निरीक्षण जारी रहेगा. जिससे फर्ज़ी और अनट्रेंड फिजियोथेरेपिस्ट पर लगाम लगाई जा सकेगी. राज्य में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी फिजियोथेरेपिस्ट को काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. बता दें कि पूर्व में भी काउंसिल द्वारा झारखंड के जमशेदपुर में कुछ क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया गया था.
फिजियोथेरेपी काउंसिल साल भर से ज्यादा समय से राज्य में फिजियोथेरेपी चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन कर रहा है. इसके लिए विभिन्न समाचारपत्रों एवं सोशल मीडिया में सूचना प्रकाशित की गई. जिसमें राज्य में कार्य कर रहे सभी फिजियोथेरेपिस्ट को परिषद से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. परिषद् से रजिस्ट्रेशन के बिना फिजियोथेरेपी क्लीनिक चलाना और मरीजों का ईलाज करना गैर कानूनी है. इसमें जुर्माने और दंड का प्रावधान है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.