Joharlive Team
हजारीबाग : मंगलवार को शहर के इंद्रपुरी चौक के समीप छठ तालाब परिसर में अवस्थित साईं मंदिर प्रांगण में इस मंदिर के प्रणेता सह नवाबगंज इलाके में सबों को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाले समाजसेवी स्व. मुक्तेश्वर प्रसाद “नन्हे”के प्रतिमा का मंगलवार को इस परिसर में अनावरण हुआ। मौके पर विशेष रूप से सदर विधायक सह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उन्हें याद किया ।
मौके पर सदर विधायक सह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बताया कि नन्हे बाबू का असमयिक निधन 26 अप्रैल 2018 को हो गया था। उनके पावन स्मृति में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाना हमें सदैव उनकी याद दिलाती रहेगी। उन्होंने कहा कि नन्हे बाबू धार्मिक कार्यों के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और अपने नवाबगंज इलाके में समाज के सभी वर्ग समुदाय को एक सूत्र में पिरो कर रखने का कार्य करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि मेरा व्यक्तिगत संबंध इनसे रहा था और एक अभिभावक की तरह हमेशा इनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा था ।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.