गढ़वा : गढ़वा में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पेयजल व स्वच्छता वि‌भाग (PHED) में तैनात रोकड़पाल (कैशियर) त्रिलोचन को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। टीम कैशियर को गिरफ्तार कर पलामू के लिए निकल गई है।

त्रिलोन दास पानी पानी टावर योजना योजना में भुगतान के लिए घूस मांग रहे थे। वे सदर थाना क्षेत्र के उडशुग्गी गांव में पानी टावर की योजना में काम को लेकर लाभार्थी से 8000 रुपए घूस मांग रहे थे। इसके बाद ही इसकी राशि भुगतान करने की बात कर रहे थे।

घूस देने के बजाए शिकायतकर्ता इसी शिकायत लेकर ACB के पास पलामू पहुंच गया। शिकायत की जांच के बाद टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। बुधवार सुबह उनके दफ्तर से 8 हजार रुपए घूस लेते ACB की टीम उन्हें रंगे हाथ धर ली।

Share.
Exit mobile version