JoharLive Team

रांची: बुधवार को राजभवन के समीप फार्मासिस्ट फाउंडेशन द्वारा धरना देकर व भिक्षाटन कर विश्व फार्मासिस्ट बेरोजगारी दिवस मनाया गया। जिसमे भरी संख्या में राज्य के समी जिलों से आये बेरोजगार फार्मासिस्टों ने हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार से मांग किया कि सभी सरकारी अस्पतालों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि नियुक्ति में उम्र की सीमा को 21 से बढ़ाकर 45 वर्ष किया जाये।
फाउंडेशन के झारखंड प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं की तो हमलोग भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। फाउंडेशन के अध्य्क्ष शशि भूषण सिंह ने कहा कि सरकार फार्मासिस्ट एक्ट 1948 , ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और 1945 का पालन कर सिर्फ प्रशिक्षित फार्मासिस्ट से कार्य सम्पन करे और सकती से सभी अस्पतालों में इस नियम को लागू करे।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के उपाअध्यक्ष अरदीप कुमार ,सुमित दस , शमीम अंसारी ,विकाश साव,सयुक्त सचिव अफरोज अहमद, प्रवक्ता रणजीत सोनी , राँची जिला अध्य्क्ष अमित कुमार और अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version