Jamtara : जामताड़ा के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात को तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर कर्मी को गोली मारकर छिनतई करने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को तीन गोली मारकर रुपये से भरा हुआ बैग लेकर भाग गया है. शनिवार को हुई इस घटना में कर्मी की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जनार्दन माजी (26 वर्षीय) के रूप में हुई है. यह घटना गोविंदपूर साहेबगंज स्टेट हाईवे सड़क के किनारे स्थित फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के चौकुंदा के नायरा पेट्रोलपम्प की है.
बता दें कि रात के करीब आठ बजे टीवीएस अपाची बाइक में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधीयों ने तेल भरवाने के बहाने नायरा पेट्रोल पंप में आया और अपराधियों ने पैसों से भरा हुआ बैग छीनने का कोशिश किया. पम्प कर्मी ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पम्प कर्मी जनार्दन माजी के पेट में तीन गोली मारकर हाथ से पैसौं से भरा हुआ बैग छीनकर बड़े आराम से फरार हो गए.
घटनास्थल में मौजूद दूसरे स्टाफ ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी और फिर पम्प के मालिक ने फतेहपुर थाना को मामले की सूचना दिया. सूचना मिलते ही फतेहपुर SHO रंजीत प्रसाद गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने जख्मी जनार्दन माजी को लहुलुहान अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु डाक्टरों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जामताड़ा पहुंचने के उपरांत जनार्दन माजी का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार जनार्दन माजी ,पिता कृष्णा माजी के एक ही पुत्र था और वह बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चड़कादह गांव के निवासी था. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है तथा पुलिस घटनास्थल में मौजूद CCTV कैमरे की फुटेज को भी खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मामला क्या है.
Also Read : JUSTICE YASHWANT VARMA के घर में मिले नोटों के ढेर का VIDEO आया सामने