जामताड़ा: करीब 4 माह पूर्व जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया पेट्रोल पंप में अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर करीब 50 हजार रुपए लूट लिए थे. इस लूट कांड में जांच के बाद दो संदिग्ध अपराधियों को चिन्हित किया गया था. बुधवार शाम को जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को इन संदिग्ध अपराधियों के छुपे होने को लेकर सूचना मिली. एसपी अनिमेष नथानी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू कुमार साव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने नारायणपुर थाना के सहयोग से क्षेत्र के भगाबांध गांव में उक्त दोनों अपराधियों के घर पर छापेमारी की.

इस छापेमारी में संदिग्ध दोनों ही अपराधी को उसके घर से पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली. गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि जमशेद अंसारी और शमशेर अंसारी दोनों ही भागाबांध गांव के रहने वाले हैं. इन पर पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल होने का संदेह था. एसपी ने बताया कि लूट कांड में इस्तेमाल किया गया देसी पिस्टल, 7 हजार रुपए और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है. वहीं लूट के पैसों में से 4 हजार रुपए शमशेर के पास से पुलिस को मिला है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ही अपराधियों ने अपने अपराध स्वीकार किया हैं. इस छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार के अलावा भारी संख्या में रिजर्व गार्ड और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: राजभवन आकर हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

Share.
Exit mobile version