Joharlive Team
रांची । झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में राज्य सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। पेट्रोल और डीजल में सरकार ने 2.50 रुपये की वृद्धि की है। बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जायेगी। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बयान जारी कर कहा है कि राजस्व में इजाफे के लिए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि देश के दूसरे राज्यों से पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। झारखंड सरकार ने सेल्स टैक्स रिबेट वापस ले लिया, जिसके बाद पेट्रेल-डीजल 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।