JoharLive Desk
नई दिल्ली । सऊदी तेल कंपनी अरामको पर पिछले हफ्ते हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखने लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 72.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल डीजल 19 पैसे बढ़कर 66.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। इसी तरह देश के अन्य महानगरों कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश 75.43 रुपये, 78.39 रुपये और 75.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। साथ ही तीनों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 68.42 रुपये, 69.24 रुपये और 69.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल की नई कीमत रोजना सुबह छह बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीब दोगुनी हो जाती है।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.