रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का समापन 4 सितंबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले इस योजना पर रोक लगाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. सिमडेगा निवासी विष्णु साहू ने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस योजना के जरिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की है, जिसके तहत 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस योजना का समापन पहले मोरहाबादी मैदान में 1 सितंबर को होना था, लेकिन इसे किसी कारणवश बढ़ाकर 4 सितंबर कर दिया गया है.