Joharlive Team
लातेहार। बेतला नेशनल पार्क के पालतू हाथी को बीती रात बेतला के जंगली हाथियों ने मार डाला। घटना बेतला नेशनल पार्क से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पलामू किला क्षेत्र में घटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश से बेतला लाया गया नर हाथी काल भैरव को पलामू किला प्रक्षेत्र के निकट ही रखा जाता था। बीती रात अचानक जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे पालतू हाथी काल भैरव की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। रेंजर प्रेम प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।