रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा प्रदीप कुमार महतो की दो वेतन वृद्धि रोकने का दंड लगाया है।
प्रदीप महतो वर्तमान में जामताड़ा के नारायणपुर अंचल के अंचल अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। उनके ऊपर 2017 में ग्रामीण विकास विभाग ने प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा कार्मिक विभाग को किया था। उनके ऊपर सरकार के उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन, विकास योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने, मनरेगा अंतर्गत प्रखंड में न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 100 मानव दिवस प्रति पंचायत सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध शून्य मानव दिवस सृजन, शत-प्रतिशत मजदूरों को डीबीटी माध्यम से मजदूरी के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 69 प्रतिशत मजदूरों को ही डीबीटी के माध्यम से मजदूरी देना, 1832 डोभा निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 555 डोभा निर्माण कराने, 34 प्रतिशत ही जॉब कार्ड का सत्यापन कराने सहित कई गंभीर आरोप लगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।