रांची : झारखण्ड में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी गई है।
दुर्गा पूजा को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंडाल बनाया जाएगा, लेकिन आम लोगों के दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा. प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा।
मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई 5 फीट तक की होगी। मेला नहीं लगेगा
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मंदिर या पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य के बड़े मंदिरों में प्रति घंटा 100 लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है।वहीं छोटे मंदिरों में क्षमता के हिसाब से 50% लोग दर्शन कर पाएंगे।
इन शर्तों के आधार पर मिली छूट
1. सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई.
• धार्मिक स्थल पर संचालन से सभी संबंधित व्यक्ति जैसे पुजारी, पांडा, इमाम, पादरी इत्यादी का कम से कम एक टीका लेना अनिवार्य होगा.
• जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित धार्मिक स्थल जैसे देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर इत्यादी में ई पास के माध्यम से अधिकतम 100 व्यक्ति एक घंटे में प्रवेश कर सकेंगे.
• धार्मिक स्थल पर स्थान की 50% क्षमता में एकत्रित होने की अनुमति दी गई.
• 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी.
• सामाजिक दूरी बनाना अनिवार्य होगा.
• बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा.
• लगातार मास्क लगाना होगा.
2 दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण की अनुमति दी गई.
• पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी.
• पंडाल में एक समय में क्षमता का 50% या 25 से अधिक व्यक्ति ( जो कम हो) के एकत्रित होने पर रोक रहेगी.
• मेला आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.
• मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 5 फीट होगी.
• कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा.
• पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा.
• पंडाल तीन तरफ़ से घेरा जाएगा.
• भोग वितरण नहीं किया जाएगा.
• पूजा समिति द्वारा आमंत्रण पत्र नहीं वितरित किया जाएगा.
• आवश्यक रोशनी को छोड़ कर आकर्षक रोशनी प्रतिबंधित होगी.
• संस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गरबा, डांडिया इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे.
• 18 वर्ष से कम के व्यक्ति का प्रवेश अपेक्षित नहीं है.
• खाने पीने की कोई दुकान या ठेला आसपास नहीं लगेगा.
• विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा.
• जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर विसर्जन किया जाएगा.
• पंडाल में किसी भी समय कोई व्यक्ति बिना मास्क के नहीं होगा.
• ढाक की अनुमती होगी.
3. कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा के सभी वर्ष की ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गई.
4 . स्कूल में 6 से 8 तक ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गई.
5. सभी खेल कूद की गतिविधियों की बगैर दर्शक के आयोजन की अनुमति दी गई.
6. बार और रेस्तरां को 11 बजे रात तक खोलने की अनुमति दी गई.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.