रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख संजय श्रीवास्तव, प्रधान सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग वंदना दादेल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन, पुलिस महानिदेशक (डीजी) रेल अनिल पालटा, पुलिस महानिदेशक (डीजी) एसीबी अजय कुमार सिंह ने मुलाकात की. सभी ने मुख्यमंत्री को बुके भेंटकर नए वर्ष की बधाई दीं. मुख्यमंत्री ने भी सभी को नववर्ष की मंगल कामनाएं दीं.