गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित अग्र परियोजना विभाग में रेशम की खेती के लिए कोकून की खरीदारी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है. अधिकारियों के अनुसार, रजिस्टर पर 6 लाख कोकून खरीदे गए हैं, जबकि ग्रेनेज हाउस में मात्र 3 लाख 60 हजार कोकून ही उपलब्ध हैं. बाकी 2 लाख 40 हजार कोकून कहां गए, इसका हिसाब-किताब विभाग के पदाधिकारी के पास नहीं है. इस प्रकार कोकून की खरीदारी और किसानों के भुगतान में लगभग 10 लाख रुपए की सरकारी राशि गबन का मामला सामने आ रहा है. इस संबंध में जब अधिकारियों से बात की गई तो सबके हाथ-पांव फूल रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं.

Share.
Exit mobile version