जमशेदपुर: के साकची स्थित रविन्द्र भवन में बुधवार को गुम हुए मोबाइल के वितरण के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कैंप में कुल 686 खोए मोबाइल को उनके धारकों को लौटाया गया. इस वितरण समारोह में एसएसपी किशोर कौशल समेत पुलिस पदाधिकारियों के अलावा शहरी और ग्रामीण थाना के प्रभारी मौजूद रहे. वितरण समारोह में अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके मोबाइल उन्हें वापस मिल पायेगा. जमशेदपुर के इस प्रयास से ही उन्हें अपना मोबाइल वापस मिल पाया.
पूरी टीम बधाई की पात्र : एसएसपी
इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि जनता की समस्या को खत्म करे. इसी दिशा में जमशेदपुर पुलिस कार्यरत है. जमशेदपुर पुलिस हर संभव प्रयास करेगी और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. अब तक कुल 2476 मोबाइल को लौटाया जा चुका है. इस अभियान को ऑपरेशन “आशा” का नाम दिया गया है.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानेदारों को किया सम्मानित
इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानेदारों को सम्मानित किया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि डुमरिया और माउभंडार थाना प्रभारी ने 100 प्रतिशत खोए हुए मोबाइल को बरामद किया वहीं बिष्टुपुर, साकची और बर्मामाइंस थाना प्रभारी का भी अच्छा प्रदर्शन रहा.