रामगढ़ : प्रदूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और  नईसराय रौता स्थित ग्लोब फैक्ट्री का गेट जाम करके लोगों ने धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसमें नईसराय रौता एवं आसपास के लोगों ने बुद्धिजीवी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह धरना नई सराय विकास संघर्ष समिति का बैनर तले दिया जा रहा है.

क्या हैं मुख्य मांगें

मुख्य मांगे स्थानीय लोगों  को रोजगार देना, प्रदूषण के खिलाफ और सीएसआर फंड के तहत शिक्षा स्वास्थ्य और विकास को लेकर धरना दिया जा रहा है. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल मोहम्मद सलीम खान, मदन राय, अर्जुन ठाकुर, मेघनाथ, अशोक ठाकुर, भोला ठाकुर, वारिस साहब, मोहम्मद अफरीदी, मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद नजीर, मोहम्मद आशिक कमर, भाई भोला ठाकुर, केदार यादव, दिलदार खान, मोहम्मद मुजीब, तस्लीम खान, सोनू खान, मोहम्मद सोनू, सनी कुमार, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जमील, खुर्शीद खान, मुबारक खान, मोहम्मद नूर, मोहम्मद शाबान, तारिक खान, इम्तियाज, मोहम्मद फिरोज, राजू ठाकुर समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version