Gopalganj : एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. यह घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड-1 की बताई जा रही हैं. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा गांव निवासी मुन्ना सोनी के पुत्र विशाल कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है.
विशाल कुमार पिछले तीन वर्षों से गोपालगंज के सरेया वार्ड-1 में अशोक तिवारी के मकान में अपने माता-पिता और भाई के साथ रह रहा था. वह शहर के जंगलिया स्थित एक दुपट्टा सेंटर में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था.
परिजनों के मुताबिक, सुबह जब उन्होंने विशाल को कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो शोर मचाया. शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर मामले की छानबीन शुरू की.
घटनास्थल पर पहुंची FSL (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम ने कई सबूत जुटाए. टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फंदे सहित अन्य वस्तुओं को जांच के लिए बरामद किया. पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.
नगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि शुरुआत में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
Also read : BJP देशभर में चलाएगी ‘संविधान गौरव अभियान’, झारखंड में इस दिन से होगी शुरुवात
Also read : खू’नी संघर्ष में SDPO जख्मी, किये गये रेफर
Also read : कड़िया मुंडा से मिलने पहुंचे राज्यपाल और रघुवर दास
Also read : एक साथ तीन बहनों की जिंदगी खत्म… जानिये कैसे
Also read : अब आधार कार्ड में इनका नाम अपडेट करने के लिए बायोमैट्रिक की भी जरूरत नहीं